दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी छोड़ दी है। अब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ऑयन मॉर्गन टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। कार्तिक ने कहा है कि वो अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले लिया है।
आज रात आईपीएल में दूसरी बार मुंबई की भिड़ंत के केकेआर से होगी। मौजूदा आईपीएल में केकेआर को अब तक 7 में से 4 मैचों में जीत मिली है। फिलहाल 8 अंकों के साथ ये टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
