तृणमूल कांग्रेस से पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। जेपी नड्डा की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्य्ता ली। दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि इस स्वर्णिम पल का मुझे इंतज़ार था।
दिनेश त्रिवेदी ने कहा एक पार्टी होती है जो परिवार के लिए काम करती है और एक होती है जनता का परिवार। मै बिना नाम लिए कहना चाहता हूँ कि एक पार्टी सिर्फ एक परिवार की सेवा करती है और भारतीय जनता पार्टी पूरी देश की सेवा करना चाहती है।