- डॉ ए के सिंह हुए सम्मानित
सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ए के सिंह का डॉक्टर्स डे के अवसर पर समाजजनों द्वारा अंगवस्त्र, भगवतगीता आदि प्रदान कर कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान किया गया। इस अवसर पर ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने कहा कि मानव समाज में चिकित्सकों का सदा अग्रणी स्थान रहता है लेकिन इनके प्रति सम्मान तब और भी बढ़ जाता है जब ये विपरीत तथा भयभीत परिस्थितियों में भी जीवन दान देने वाले भगवान के बाद अग्रिम पंक्ति में खड़े दिखाई देते हैं।
ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश ने डॉ सिंह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लॉक डाउन जैसे कठिन दौर के वक्त भी अपना चिकित्सा धर्म नही छोड़ा और अपने डॉ पुत्र राहुल सिंह के साथ अनवरत आम मरीजों की चिकित्सा जारी रखी।
डॉ सिंह के निजी क्लिनिक में जा कर किये गए सम्मान के दौरान राकेश व्यास, सुशील बांठिया, नरोत्तम बंसल, मयंक व्यास आदि उपस्थित थे। सम्मानित होने के बाद डॉ सिंह ने कोरोना से बचाव पर बताया कि सावधानी जरूर रखनी है लेकिन डरना नहीं है। सामाजिक दूरी, मास्क की अनिवार्यता के साथ ही रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली सामग्रियों का सेवन करना लाभदायक है।
