जोधपुरः डॉक्टर ने कुत्ते को कार से बांधकर घसीटा, VIDEO वायरल होने के बाद FIR दर्ज

राजस्थान

राजस्थान के एक डॉक्टर खिलाफ रविवार को लावारिस कुत्ते को अपनी कार से बांधने और सड़क पर घसीटने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

शास्त्री नगर के थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर रजनीश गलवा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 428 (जानवर को मारना या अपंग करना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (जानवरों के साथ क्रूर व्यवहार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।डॉग होम फाउंडेशन के एक केयरटेकर ने बताया कि कुत्ते के एक पैर में फ्रैक्चर है, जबकि दूसरे पैर और गर्दन पर चोट के निशान हैं।

Share from here