breaking news

Domkal – अभिषेक बनर्जी के रोड शो से पहले डोमकल में गोलीबारी

बंगाल

अभिषेक बनर्जी के रोड शो से पहले सोमवार शाम डोमकल (Domkal) में गोलीबारी की घटना से तनाव फैल गया। डोमकल के तुलसीपारा इलाके में सीपीएम और तृणमूल के बीच झड़प हो गई। गोलीबारी में अकबर शेख और उनके बेटे न्यूटन शेख और अली शेख और उनके बेटे सागर शेख घायल हो गये। उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है।

Share from here