Dream Girl 2 आज सिनेमा घरों में रिलीज (Dream Girl 2 Review) हो गई है। Ayushmann Khurrana और Ananya Pandey की फिल्म काफी एंटरटेनिंग है। ये कहानी है मथुरा के एक लड़के करम की। करम के पिता जगजीत सिंह (Annu Kapoor) ने खूब सारा कर्ज लिया हुआ है।
Dream Girl 2 Review – मनोरंजन से भरपुर है Ayushmann Khurrana और Ananya Pandey की Dream Girl 2
उधर करम को परी यानि अनन्या पांडे से प्यार है। इस प्यार के बीच का विलेन है परी का पिता जयपाल (मनोज जोशी), जिनकी शर्त है कि जब तक करम बैंक बैलेंस के रूप में 25 लाख, अपना घर और एक पक्की नौकरी नहीं ढूंढ लेता, तब तक वह परी से शादी नहीं कर सकता।
कर्जे से निकलने के लिए करम पूजा बन जाता है जो न जाने किस किस की ड्रीम गर्ल है। पहले सीन से ही ये फिल्म मजेदार है जिसे देख आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे। ड्रीम गर्ल में सिर्फ पूजा की आवाज थी पर इसमें पूजा भी दिखती है। बाकी भरपुर मनोरंजन के लिए आपको फिल्म थियेटर में जाकर देखनी पड़ेगी।
