breaking news

Dulal Chandra Sarkar – तृणमूल पार्षद की गोली मारकर हत्या, सीएम ने पुलिस..

बंगाल

Dulal Chandra Sarkar – मालदा में तृणमूल के मालदा जिले के उपाध्यक्ष और एंग्रेजबाजार नगर पालिका के पार्षद दुलालचंद्र सरकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

Dulal Chandra Sarkar

दुलाल गुरुवार सुबह एंग्रेजबाजार शहर के झलझलिया में अपने कारखाने के पास खड़े थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

गंभीर हालत में उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी वहीं मौत हो गई। दुलाल की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे करीबी सहयोगी और लोकप्रिय नेता बबला सरकार की आज हत्या कर दी गई।”

मुख्यमंत्री ने लिखा, ”उन्होंने और उनकी पत्नी चैताली ने तृणमूल के शुरुआती दिनों से ही सरकार के लिए कड़ी मेहनत की है। बाबला को पार्षद भी चुना गया। इस घटना के बारे में जानकर मैं दुखी और स्तब्ध हूं। दोषियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए।”

प्रशासनिक बैठक की शुरुआत में भी मुख्यमंत्री ने दुलाल की हत्या का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा, ”जाहिर तौर पर हत्या पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है।

घटना के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के दो मंत्रियों फिरहाद हकीम और सबीना यास्मीन को मालदा जाने का आदेश दिया।

Share from here