Train Cancelled

Dum Dum Dankuni Section – पुराने स्टील गर्डर पुल को बदलने के लिए ट्रेन सेवाएं 100 घंटे तक रहेगी बाधित

बंगाल

Dum Dum Dankuni Section – पूर्वी रेलवे ने घोषणा की है कि दमदम और डानकुनी सेक्शन पर 100 साल पुराने स्टील गर्डर पुल को बदलने के लिए ट्रेन सेवाएं 100 घंटे तक बाधित रहेंगी।

Dum Dum Dankuni Section

सियालदह मंडल रेल प्रबंधक दीपक निगम ने बताया कि 23 से 27 जनवरी तक 22 लोकल ट्रेनें और 6 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें वैकल्पिक मार्ग से नैहाटी होकर चलेंगी। इस सूची में कोलकाता-पटना गरीब रथ, तेभागा एक्सप्रेस, सियालदह-सिउरी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस, सियालदह-जंगीपुर रोड एक्सप्रेस, सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी, कोलकाता-बालुरघाट एक्सप्रेस और कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस शामिल हैं।

एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जम्मू-तवई एक्सप्रेस, बीकानेर दुरंतो, अनन्या एक्सप्रेस, सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस, पदातिक एक्सप्रेस, कंचनजंगा एक्सप्रेस, कंचनकन्या एक्सप्रेस, दार्जिलिंग मेल,

सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, प्रताप एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को डानकुनी के बजाय दमदम-नैहाटी के रास्ते चलाया जाएगा।

Share from here