breaking news

Dum Dum Fire – दमदम में झुग्गी बस्ती में भीषण आग, 5 दमकल की गाड़ियां मौके पर

कोलकाता

Dum Dum Fire – दमदम में एक झुग्गी बस्ती में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई है।

Dum Dum Fire

आग दमदम के छाताकाल इलाके में एक झुग्गी बस्ती में लगी। पूरा इलाका काले धुएं से ढका हुआ है और धमाके की आवाज सुनाई दे रही है।

आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बस्ती इलाका होने के कारण आग फ़ैल रही है।

फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं। आग की लपटें और धुंए से लोगों में आतंक है।

Share from here