durga puja 2023

Durga Puja 2024 – सीएम आज करेंगी श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गोत्सव का उद्घाटन

कोलकाता

Durga Puja 2024 की शुरुआत आज से हो जाएगी। सीएम ममता बनर्जी आज लेकटाउन के ‘श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब’ के दुर्गोत्सव का उद्घाटन करेंगी।

Durga Puja 2024

राज्य के मंत्री और तृणमूल नेता सुजीत बोस क्लब के संरक्षकों में से एक हैं। मुख्यमंत्री आज दोपहर सबसे पहले वहां जाएंगी। इस बार तिरुपति मंदिर को यहां दिखाया गया है।

सीएम का इसी मंच से राज्य में तीन फायर स्टेशनों का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। उनमें से एक बीरभूम का दुबराजपुर है। अन्य दो अलीपुरद्वार के बीरपाड़ा में हैं।

Share from here