कोलकाता। राजधानी कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गा प्रतिमाओं का कार्निवल शुक्रवार की शाम को हुआ। राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में शुरू हुए इस कार्निवल की छटा निराली थी।
79 पूजा प्रतिमाओं को इसमें शामिल होने के लिए चुना गया था जिसमें से सात ने अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया और 72 कमेटियों ने अपनी प्रतिमाओं के साथ इसमें हिस्सा लिया। बंगाल के लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी।
बांकुड़ा जिले की रंगा माटी को पूजा कार्निवल का थीम बनाया गया था। इसकी खासियत यह है कि यह एक सुंदर घर होता है जिसमें मिट्टी के दालान बनाए जाते हैं और उस पर शानदार नक्काशियां लोगों का मन मोहती हैं। मूल मंच भी उसी तर्ज पर बनाया गया था जिस पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठे थे।
पूरे रेड रोड पर करीब 25000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी । मौजूदा सीटों की संख्या से अधिक संख्या में लोग आसपास मौजूद थे । हजारों लोग को एक ही जगह मां दुर्गा की विभिन्न प्रतिमाओं के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ ।
विसर्जन से पहले शहर की 72 प्रमुख पूजा समितियों ने कार्निवल में हिस्सा लिया । टेराकोटा कला को कार्निवल में विशेष तौर पर प्रदर्शित किया गया था । तमाम तरह के कार्यक्रमों के बीच विभिन्न पूजा कमेटियां अपनी-अपनी पूजा की झांकी लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के सामने से गुजरी। इन पूजा कमेटियों के आयोजकों को भी मुख्यमंत्री के हाथों विश्व बांग्ला सारद सम्मान से पुरस्कृत किया गया ।