मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालय से तीन दिन पहले पितृ पक्ष में ही दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन शुरू कर दिया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, “माननीय मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष में दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया। इस समय पूर्वजों को तर्पण किया जाता है और पूर्वजों की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है। इस सयम कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। देवीपक्ष में नवरात्री से माँ की आराधना शुरू होती है। उन्होंने अकेले सभी बंगालियों को खत्म करने का संकल्प लिया है। ”
