Duttapukur – दत्तपुकुर से मिले सिर विहीन शव का आज सिर मिल गया है। पुलिस आरोपी जलील को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुँची।
Duttapukur
जलील ने बताया कि उसने किस तरीके से हजरत का कटा सिर फेका था। पुलिस जलील को लेकर रेलवे गेट के पास स्थित जगह पर ले गई।
जलील ने खुद जाकर कटा सिर खोजा और पुलिस के हवाले किया। जिसके बाद मृतक के परिवार वालों से इसकी शिनाख्त की गई।
परिवार वालों ने जैसे ही हजरत का सिर देखा तो चीख पुकार मच गई। पुलिस सिर की खोज 15 दिनों से कर रही थी।
