breaking news

Earthquake in Japan – जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

विदेश

Earthquake in Japan – जापान के उत्तर मध्य क्षेत्र में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake in Japan

रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 मापी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने पश्चिमी इलाके में कई तेज़ भूकंप आने के बाद इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है।

समुंद्र तट पर ऊंची लेहरे देखने को मिल रही है। इशिकावा के नोटो प्रायद्वीप में 1.2 मीटर तक ऊंची लहरें उठीं। शुरुआती भूकंप के बाद, कई झटके आए और नोटो प्रायद्वीप क्षेत्र में सुनामी के 5 मीटर तक की ऊंचाई तक पहुंचने की आशंका जताई गई।

Share from here