जयपुर। मंगलवार सुबह पांच बजकर 26 मिनिट पर जयपुर के कालवाड़, बगरू, फुलेरा, रेनवाल सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप झटके करीब 15 सेकंड तक रुक रुक कर महसूस किए गए। इससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। भूकंप से कुछ घरों में दरारें आने की बात सामने आ रही है।
भूकंप जमीन में लगभग 39 किलोमीटर नीचे दर्ज किए गए
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि भूकंप का केंद्र जयपुर से 48 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 39 किलोमीटर नीचे था। भूकंप जमीन की गहराई में आने के कारण कंपन जिले के कई स्थानों पर महसूस किए गए। शिव गणेश ने बताया कि भूकंप जमीन में जितनी गहराई में आएगा, कंपन तरंगे उतनी ही ज्यादा दूर तक महसूस होती है।
