ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का सियालदह लिंक आज से चालू हो जाएगा हालांकि इस मेट्रो का कॉमर्शियल रन गुरुवार से शुरू होगा। सेक्टर V से सियालदह तक 21 मिनट में 9 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। ट्रेनें सेक्टर V और सियालदह स्टेशनों के बीच 10 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।
इस कार्यक्रम का न्यौता राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिल गया है। इस उद्घाटन लेकर केंद्र व राज्य में विवाद खड़ा हो गया था।