breaking news

ईस्ट वेस्ट मेट्रो – सियालदह तक मेट्रो का ट्रायल रन इसी सप्ताह

कोलकाता

ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के तहत शनिवार से सियालदह तक मेट्रो परियोजना के लिए ट्रॉयल शुरू किया जा सकता है। इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। ट्रैक बिछाने से लेकर सिग्नलिंग का काम हो चुका है।

कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से करीब 16 किमी की ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की कुल परियोजना हावड़ा मैदान तक है। मेट्रो रेलवे ने फूलबागान मेट्रो स्टेशन से परे सियालदह तक सिग्नलिंग और ट्रेन परीक्षण करने की अनुमति के लिए सीआरएस को पत्र भी लिखा है।

पहले दिन के ट्रायल के बाद निरंतर परीक्षण अगस्त के मध्य से थोड़ी देर बाद शुरू हो सकता है। वर्तमान में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के तहत साल्टलेक सेक्टर -5 और फूलबगान के बीच 7 किमी का संचालन करती है। वहीं 2.3 किमी सियालदह विस्तार की कमिशनिंग इस साल के अंत में हो सकती है।

इसी महीने मेट्रो रेलवे, कोलकाता के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने पहले टेस्ट रन की सुविधा के लिए सियालदह रेलवे स्टेशन के नीचे मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण भी किया था। साथ ही परिचालन परीक्षणों की महत्वपूर्ण जानकारी ली थी।

केएमआरसीएल सूत्रों के मुताबिक, मेट्रो का ट्रायल रन फूलबागान से एक ट्रेक के जरिए ही सियालदह मेट्रो स्टेशन तक होगा। सियालदह स्टेशन से उसे वापस फूलबागान भेजा जाएगा।

Share from here