पश्चिम बंगाल में गाय तस्करी के मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के करीबी माने जाने वाले एक कारोबारी को ईडी ने सोमवार को दिल्ली तलब है। कारोबारी संजीव मजूमदार को आज ही ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले सीबीआई अधिकारियों ने रतनकुठी में अस्थायी सीबीआई कैंप में उनसे पूछताछ की थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, इस संजीव ने जेल में बंद तृणमूल बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के खाते में काफी पैसा ट्रांसफर किया था। यही जांचकर्ता बात करना चाहते हैं।
