breaking news

Ed Raid – पश्चिम बंगाल के मंत्री के घर सहित कई जगह पर ईडी की छापेमारी

बंगाल

ED Raid – ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर पर छापेमारी की है। ईडी ने शुक्रवार सुबह चंद्रनाथ के बोलपुर स्थित घर पर छापेमारी की।

Ed Raid

चंद्रनाथ सिन्हा अणुब्रत मंडल के करीबी के रूप में जाने जाते हैं। अणुब्रत मंडल के पड़ोस में चंद्रनाथ सिन्हा का घर है। केंद्रीय बलों के साथ सुबह ईडी पहुँची।

इसके अलावा ईडी के अधिकारी कई टीमों में बंटकर कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचे हैं। चेतला और लेकटाउन समेत कुल तीन जगहों पर तलाशी ली जा रही है।

जांचकर्ता चेतला में एक घर में गए। बताया जाता है कि यह घर विश्वरूप बोस नाम के बिजनेसमैन का है। ईडी सूत्रों के मुताबिक वह ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े हैं।

Share from here