ED Raid – 100 दिन के काम में भ्रष्टाचार के आरोप के बीच हुगली के चुंचुडा, साल्टलेक सहित कई जगह ईडी ने धावा बोला है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक 100 दिन के काम में भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर धानेखली और मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में दर्ज की गई।
उसी के आधार पर आज तलाश जारी है। ईडी ने सुबह-सुबह चुंचुडा स्टेशन के पास मैनाडांगा स्थित व्यवसायी के घर पर छापेमारी की।
इसके अलावा झाड़ग्राम में भी ईडी की छापेमारी हुई है। बरहमपुर में बहिष्कृत पंचायत सदस्य के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की है।