ED Raid – एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी के अधिकारियों ने आज सुबह रिसड़ा में एक घर मे छापेमारी की है।
ED Raid
घटना रिसड़ा के वार्ड नंबर 22 की है। ED के अधिकारी 17 लक्ष्मी पल्ली थर्ड लेन में श्याम पाना कुंज नाम के एक घर की तलाशी लेने पहुँचे।
बताया जा रहा है कि इस घर मे कैलाश कुमार वर्मा नाम के हुंडी का काम करने वाले रहते है। वहीं ईडी पहुँची।
सूत्रों के मुताबिक, तीन गाड़ियों में ED के पांच अधिकारी और CISF के छह जवान आज सुबह उस घर में घुसे। काफी देर से पूछताछ चल रही है।
बताया जा रहा है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का ऑपरेशन हुंडी के जरिए गैर-कानूनी लेन-देन से जुड़े आरोपों की जांच करने के लिए है।
