ED Raid – शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ईडी ने आज फिर छापेमारी की है। बिचौलिए प्रसन्न रॉय के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।
ED Raid
प्रसन्न रॉय के न्यूटाउन स्थित आवास पर पर ईडी ने छापेमारी की।
भ्रष्टाचार में प्रसन्न रॉय की भूमिका की जांच सीबीआई ने की थी लेकिन ईडी के अधिकारी मूल रूप से पैसे का लेनदेन देख रहे हैं।
ईडी के अधिकारी सुबह प्रसन्ना रॉय के न्यूटाउन स्थित दो फ्लैट, आइडियल टावर स्थित दूसरे फ्लैट और न्यूटाउन कार्यालय पहुंचे।
केंद्रीय एजेंसी ने मुकुंदपुर के नयाबाद में भी छापेमारी की। सीबीआई का दावा है कि प्रसन्न, उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों के पास 450 के करीब संपत्तियां हैं।
सीबीआई का दावा है कि ये सारी संपत्तियां भर्ती भ्रष्टाचार के पैसों से खरीदी गई है।
करीब 2 घंटे तक प्रसन्न रॉय के दफ्तर के बाहर खड़े रहने के बाद केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी वहां प्रवेश कर सके।