गाय तस्करी मामले में अनुब्रत के करीबी कारोबारी मलय पीट को आज फिर दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय तलब किया गया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, मलय पीट से हुई पहली पूछताछ से जांचकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। ईडी के सूत्रों ने दावा किया कि अनुब्रत के करीबी कारोबारी ने कई सवालों के सही जवाब नहीं दिए। इसलिए वे कल के बाद आज फिर मलय पिट से पूछताछ करना चाहते हैं।
