breaking news

Eden Gardens से मिला युवक का झूलता शव

कोलकाता

Eden Gardens में एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। सोमवार सुबह युवक का शव फंदे पर लटका मिला। इसके बाद ईडन के एक कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी।

Eden Gardens

पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक का नाम धनंजय बारिक है। वह ओडिशा के भद्रक जिले का रहने वाला है।

उनके पिता गणेश चंद्र बारिक है जो ईडन के ग्राउंड स्टाफ के रूप में काम करते हैं। गणेश बारीक का पुत्र धनंजय उनके साथ ही क्वार्टर में रह रहा था।

धनंजय के पिता और चाचा ईडन में माली का काम करते हैं। धनंजय भी काम की तलाश में ओडिशा से कोलकाता आया था लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी युवक को नौकरी नहीं मिल पाई।

उनके पिता और चाचा ने बताया कि धनंजय इस बात से निराश था।

Share from here