शिक्षामंत्री ब्रात्य बासु ने एसएससी आंदोलनकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलनकारियों के साथ बैठक की। शिक्षा मंत्री ने सोमवार को विकास भवन में एसएससी नौकरी चाहने वालों के साथ बैठक की। बैठक में आंदोलनकारियों की ओर से 8 प्रतिनिधि आए। आंदोलनकारियों की ओर से शाहिदुल्ला ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने सभी को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है। आंदोलनकारियों ने मांग की कि मेरिट लिस्ट में शामिल सभी लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह का आश्वासन भी दिया गया है। हालांकि शहीदुल्लाह ने आंदोलनकारियों की ओर से कहा, ‘शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा। सभी को नियुक्ति पत्र मिलने पर आंदोलन रुक जाएगा।’
