महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया है। उनको 164 वोट मिले हैं। वहीं इससे उद्धव ठाकरे वाले गुट की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि उन पर शिंदे गुट का व्हिप लागू हो सकता है जिससे उनके कई विधायकों को सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। उनके गुट में कुल 16 विधायक हैं। वहीं इससे पहले शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता और गोगावले को चीफ व्हिुप के तौर पर मान्यता मिल गई है।
