बीकानेर। केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री एवं बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल ने मंगलवार को बीकानेर संसदीय सीट के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा को पुन: प्रचण्ड बहुमत मिलेगा और मोदीजी पुन: देश का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि बाल्यकाल व छात्र जीवन से ही हिंदु संगठनों में हमेशा अग्रणी रहे नरेंद्र मोदी के पक्ष में देश की जनता का नारा बन गया है ‘वो अकेला चल पड़ा, मैं उसकी ही कतार हूं। पूरा देश कह रहा है, मैं भी चौकीदार हूं। लहर नहीं सुनामी है, मोदी सरकार फिर आनी है।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की एकता, अखण्डता और बच्चों व महिलाओं के सुरक्षित भविष्य तथा सम्मान के लिए भाजपा की सरकार अति आवश्यक है। अर्जुन मेघवाल ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि ये लोग चौकीदार को चोर कह रहे हैं, जबकि दुनिया जानती है कि हमारा चौकीदार प्योर है। अब तो विपक्ष ने एक ही लक्ष्य बना लिया है, मोदी रोको। जो काम पांच साल में हुआ है वह बीते 55 साल में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा भारत गरीबी मुक्त हो जाएगा।
