breaking news

Election Commission asks Centre to stop Viksit Bharat WhatsApp Messages – ‘विकसित भारत’ वाले व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, कहा- तुरंत बंद कर दें

देश

Election Commission asks Centre to stop Viksit Bharat WhatsApp Messages – चुनाव आयोग ने भारत सरकार को वॉट्सऐप पर विकसित भारत से जुड़े मैसेज भेजना तुरंत बंद करने के आदेश दिए हैं।

Election Commission asks Centre to stop Viksit Bharat WhatsApp Messages

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि इससे जुड़ी अनुपालन रिपोर्ट तुरंत आयोग को भेजी जाए।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग को कई शिकायतें मिली थी कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आचार संहित के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे हैं।

हालांकि, इसके जवाब में आईटी मंत्रालय ने आयोग को सूचित किया कि यद्यपि पत्र आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे, उनमें से कुछ प्रणालीगत और नेटवर्क सीमाओं के कारण संभवतः देरी से लोगों तक पहुंचे हैं।

Share from here