Election Commission

Election Commission की DM और SP को सख्त हिदायत, कहा – निष्पक्ष रहकर करें काम

कोलकाता

Election Commission – लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। फिलहाल चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर घोषणा तो नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ऐलान हो जाएगा।

Election Commission

इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान कलेक्टर (DM) और एसपी को निष्पक्ष रहना है।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। CEC राजीव कुमार ने कहा,’सभी दल स्वतंत्र, निष्पक्ष और हिंसा मुक्त चुनाव चाहते हैं।

कई लोगों ने कहा है कि हिंसा का डर है। मतदान से पहले और मतदान के बाद हिंसा का डर है। पूर्व में वोटरों को डराया गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आपकी जो जिम्मेदारियां हैं, उसके मुताबिक काम करना है। अगर काबू नहीं कर पाएंगे तो सख्त कदम उठाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आती रही हैं।

Share from here