हथिनी के हत्यारों पर होगी सख्त कार्रवाई : जावड़ेकर

अन्य
  • केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, इस तरह से हथिनी को मारना हमारी संस्कृति के विरुद्ध
नई दिल्ली। केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मलप्पुरम में हथिनी की दर्दनाक मौत के दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हथिनी को इस तरह पटाखे खिलाकर मारने की हमारी संस्कृति नहीं है। यह भारत की संस्कृति के खिलाफ है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती हथिनी को किसी ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हथिनी गर्भवती थी और इससे उसके बच्चे की भी जान चली गई।
इस शर्मनाक घटना का सोशल मीडिया पर हर कोई विरोध कर रहा है। इस घटना की तस्वीर वहां के वन विभाग के अधिकारी ने ही सोशल मीडिया पर डाली, जिसके बाद हथिनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
Share from here