टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालते ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल समेत चार टॉप अफसरों को कंपनी से निकाल दिया है। एलन मस्क को ट्विटर की डील पूरी करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया था। आईआईटी, बॉम्बे और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके अग्रवाल ने एक दशक से अधिक समय पहले ट्विटर में नौकरी शुरू की थी। उस समय कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी हुआ करते थे. पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था।
