कोका कोला और मैकडॉनल्ड भी खरीदेंगे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क! ट्वीट कर बताया प्लान

विदेश

टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदने की डील के बाद ट्विटर पर कोका-कोला और McDonald को लेकर कुछ कहा है, जो बेहद दिलचस्प हैं।

 

दरअसल, 28 अप्रैल की सुबह (भारतीय समयानुसार) एलॉन मस्क ने ट्वीट किया कि अब वह कोका कोला खरीदने वाले हैं। उन्होंने लिखा,’अगला मैं कोका-कोला को खरीद रहा हूं ताकि कोकीन वापस डाली जा सके।’

 

इसके कुछ ही देर में उन्होंने अपने ही एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझा किया है जो उनके ट्विटर हैंडल पर नहीं दिख रहा है। इस स्क्रीन शॉट में मस्क ने लिखा है कि अब वह McDonald’s खरीदने जा रहे हैं और आइसक्रीम की सभी मशीनों को ठीक कर देंगे। हालांकि इस स्क्रीन शॉट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वह मिरेकल्स (चमत्कार) नहीं कर सकते हैं।

Share from here