EM बाईपास का दायित्व KMDA से लेकर कोलकाता नगर पालिका को दे दिया गया। रख-रखाव से लेकर नया निर्माण तक सब कुछ नगर निगम करेगी। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री व महापौर फिरहाद हकीम ने कहा कि केएमडीए के पास पर्याप्त बुनियादी ढांचा नहीं होने के कारण नगर पालिका को बाइपास के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
