कोलकाता। दिल्ली से क्वालालामपुर जा रहे एयर एशिया के एक विमान में यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद दमदम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। उसका नाम महमूद समाली सलाउद्दीन है उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। गुरुवार अपराह्न चिकित्सकों ने बताया है कि उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
दमदम हवाई अड्डे पर इस विमान को लैंडिंग नहीं करना था लेकिन यात्री ने अस्वस्थता जाहिर की। उसके बाद पायलट ने इसकी तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया गया। पहले विमान में ही प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे स्वस्थ करने की कोशिश की गई लेकिन कोई लाभ नहीं होने के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्णय लिया। बुधवार रात 2:05 पर दमदम हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। नियम के अनुसार यात्री को विमान से उतारकर हवाई अड्डे के पास ले जाया गया जहां से अस्पताल के लिए रवाना किया गया। उसके बाद रात तीन बजे विमान ने क्वालालामपुर के लिए उड़ान भरी।