एगरा और बजबज के बाद अब मालदा के इंगलिश बाजार (English Bazar Fire) स्थित एक पटाखे की दुकान में भयानक धमाका हुआ। मंगलवार सुबह करीब छह बजे इंगलिशबाजार स्थित पटाखे की एक दुकान में धमाके के बाद दुकान में आग लग गई। आग आसपास की कई अन्य दुकानों में भी फैल गई। इसमें झुलसकर दो व्यक्ति की जलने से मौत हुई है। दमकल विभाग के मुताबिक, नेताजीपुर बाजार में जिस पटाखे की दुकान में आग लगी, वह काफी घने इलाके में है जिसके कारन आग आसपास की चार अन्य दुकानों में भी फैल गई।
