EPFO ने EPF पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है। सरकार ने interest rate को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है।
2021-22 के लिए EPF interest rate 8.1 पर रही थी
पिछले साल यानी साल 2021-22 के लिए ये ब्याज दर 8.1 फीसदी की दर पर रही थी। ये ब्याज दर पिछले 40 सालों में सबसे कम रही थी और सरकार के इस फैसले का काफी विरोध भी देखने को मिला था। लेकिन अब आपके पैसे पर ज्यादा फायदा मिलेगा। हालांकि, वित्त वर्ष 2018-19 के मुकाबले अब भी ब्याज दर कम है। उस वित्त वर्ष सब्सक्राइबर्स को पीएफ अकाउंट पर 8.55% की दर से ब्याज मिलता था।