अयोध्या। आगामी त्योहार और अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की कवायद के तहत सोमवार को एसएसपी ने होटल, लाज व धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक की। शहर से सटे झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में सुरक्षा को लेकर जरूरी हिदायतें दी गईं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि प्रतिष्ठान में आने वाले प्रत्येक आगुन्तक की आई.डी. जरूर चेक करें व इसकी एक कॉपी अपने पास रखें तथा वेरिफाई भी करें। किसी संदिग्ध व्यक्ति या आगुन्तको की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल पुलिस और वाट्सएप्प पर सूचित करें। प्रतिष्ठान में किसी भी अजनबी बाहरी व्यक्ति को बिना आईडी के ठहरने की अनुमति नहीं दी जाए और आगंतुको के ठहरने के कारण आगन्तुक रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवायें और गार्ड की तैनाती रखें।
इसके साथ ही प्रतिष्ठान में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को इस मीटिंग के संबंध में ब्रीफ करेंगे तथा होटल व्यवसाय के सुरक्षा सबंधी सभी मनको का पालन करेंगे। बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा पूरे जिले के होटल,लाज,धर्मशाला संचालक अथवा मैनेजर मौजूद रहे। सभी से उनके सुझाव लिए गए और आपातकाल में उपयोगार्थ जनपदीय पुलिस अधिकारियों,कन्ट्रोल रूम,महिला हेल्प लाईन,फायर ब्रिगेड,एम्बुलेन्स के नम्बर भी बताए गये।