शोपियां में एक गाड़ी में धमाका हुआ है। धमाके में तीन जवान घायल हो गये। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक गाड़ी में बैटरी फटने से ये धमाका हुआ। गाड़ी में पहले से IED होने का भी शक है।
फौरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। जिस गाड़ी में धमाका हुआ वो किराए की बताई जा रही है। कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि यह एक बैटरी ब्लास्ट था। जांच जारी है।