Fake currency – कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने दो लोगों को नकली नोटों के साथ बड़ाबाजार से गिरफ्तार किया है।
Fake currency
ये गिरफ्तारी बड़ाबाजार के कॉटन स्ट्रीट इलाके से हुई। आरोपियों के पास से तीन लाख से ज्याद की रकम जब्त की गई है।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार आरोपी का नाम मोहम्मद अख्तर है। गिरफ्तार मोहम्मद अख्तर से पूछताछ के बाद जासूसों ने गिरोह के एक अन्य सदस्य मोहम्मद आबिद को जोड़ासांको इलाके से गिरफ्तार किया।
बताया गया कि ये दोनों नारकेलडांगा के रहने वाले हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है किये पैसे कहाँ से आए और कहाँ ले जाए जा रहे थे।