कोलकाता। कोलकाता की एनफोर्समेंट ब्रांच ने ‘स्लीपवेल अगरबत्ती’ के नाम पर नकली मार्का रेपर खुलेआम कोलकाता और दूसरे राज्यों में काफी दिनों से बिक्री करने वाले चार अवैध कारोबारियों के दुकान व गोदाम पर छापामारी की। एनफोर्समेंट ब्रांच को नकली स्लीपवेल अगरबत्ती बिक्री करने की जानकारी कंपनी के मार्फत लगातार मिल रही थी।
सूचना मिलने पर ‘आलवेज डिटेक्टिव’ की इंवेस्टिनेशन टीम ने जांच शुरू कर दी। जांच करने पर पता चला कि कोलकाता के पोस्ता थाना इलाके में स्थित अगरबत्ती गली में अवैध कारोबारी सुदीप पालित (श्री गिरधारी ट्रेडर्स), तापस सेठ (बी एस एंटरप्राइज), तपन दे (सुमन ट्रेडिंग) और तपन हुमूरी (हुमूरी ट्रेडिंग) काफी दिनों से नकली अगरबत्ती बेचने का कारोबार कर रहे थे।
इनकी सूचना शंकर कुमार दास ने एनफोर्समेंट ब्रांच को लिखित रूप में दी और पूरी घटना की जानकारी संबंधित प्राधिकरण को दी। जानकारी के बाद एनफोर्समेंट ब्रांच ने अपनी रेड टीम बनाकर कारोबारियों के गोदाम व दुकान में छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर नकली सामानों को जब्त किया तथा उसे एनफोर्समेंट ब्रांच में ले आए। सभी अवैध व्यापारियों के खिलाफ पोस्ता थाना में मामला दर्ज किया गया। इस नकली कारोबार में कौन-कौन शामिल हैं इसकी जांच चल रही है।
