rahul gandhi defamation case

कृषि कानून – कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे राहुल गांधी

देश

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन जारी है। सरकार और किसान संगठनों के बीच का गतिरोध थम नहीं रहा है। किसान संगठन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। अब कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज किसानों के समर्थन में इन कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे।

राष्ट्रपति को सौपेंगे 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन

राहुल गांधी आज सुबह करीब 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में अन्य कांग्रेसी सांसद भी इसमें हिस्सा लेंगे। इसके बाद राहुल और अन्य वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और नए कृषि कानूनों की वापस लेने की मांग के साथ दो करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन देंगे।

Share from here