breaking news

Farmers Protest – आज दिल्ली कूच करेंगे किसान

देश दिल्ली

Farmers Protest – किसान नेता अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आज यानी मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे। कल चंडीगढ़ में देर रात किसान नेताओं को मनाने की कोशिश नाकाम रही।

Farmers Protest

एमएसपी गारंटी, कर्ज माफी, स्वामीनाथन रिपोर्ट जैसी मांगों पर किसान अड़े हैं। मीटिंग के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार सिर्फ समय निकालना चाहती है।

उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों पर सरकार सीरियस नहीं है। किसान नेता जगजीत सिंह ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट घरानों के कर्जे तो माफ कर देती है लेकिन किसानों की बात नहीं मानती है।

इधर दिल्ली पुलिस ने भी किसानों को रोकने की तैयारी कर ली है। दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे एक महीने तक इसके तहत लगने वाले प्रतिबंध लागू रहेंगे।

दिल्ली पुलिस की ओर से सूचना भी जारी की गई है।जिसमें बताया है किसानों के आंदोलन से तनाव, सामाजिक सद्भाव बिगड़ने और हिंसा फैलने की आशंका है।

Share