sunlight news

अर्जुन सिंह के खिलाफ मदन मित्रा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

बंगाल

कोलकाता। बैरकपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अर्जुन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी भाटपाड़ा उप चुनाव के लिए तृणमूल के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व परिवहन तथा खेल मंत्री मदन मित्रा ने दर्ज कराई है।

मंगलवार को उन्होंने अर्जुन सिंह के खिलाफ जगदल थाना में एफआइआर दर्ज कराकर अर्जुन सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग से भी हस्तक्षेप करने की माग की है।

मंगलवार को भाटपाड़ा पहुंचे मदन मित्रा ने एक आडियो टेेप का हवालाा देते हुए अर्जुन सिंह पर अवैध हथियार के कारोबार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान के दिन भाजपा उम्मीदवार ने गुंडागर्दी की थी। पुलिस अधिकारी पर हमला किया था। कई प्रकार के अवैध कारोबार में वे लिप्त हैं। इसलिए पुलिस अर्जुन को तुरंत गिरफ्तार करे।

वहीं, इन आरोपों के जबाव में अर्जुन ने कहा कि सारधा, नारदा जैसे चिटफंड मामलों में जेल में रहने वाले मदन मित्रा के किसी भी आरोप का जबाव देना वे उचित नही समझते हैं। जिस आडियो टेप की बात वह कह रहे हैं, उसे कुछ इलेक्ट्रोनिक मीडिया में सुनाया जा रहा है, जो फर्जी है।

उनका आरोप है कि मदन मित्रा के लोगों ने उस आडियो टेप को उन्हें बदनाम करने के लिए बनवाया है। वह खुद भी इसे सुने हैं। तृणमूल सरकार के पास पुलिस, एफआइआर व गुंडों के अलावा कुछ भी नही बचा है।

उन्होने चुनौती दी कि मैं सरेआम घूम रहा हूं। यदि मैं अपराधी हूं तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को इस बात का एहसास हो गया है कि बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में उनके उम्मीदवार की हार होगी और 19 मई को होने वाले भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी मेरे बेटे और भाजपा उमीदवार पवन सिंह से मदन मित्रा को हारना है। इसलिए वे किसी भी तरह से हमें उलझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसका कोई लाभ नहीं होगा।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *