कोलकाता। बुधवार सुबह कोलकाता में केनरा बैंक की एक शाखा में आग लग गई। घटना 27 नंबर ब्रैबर्न रोड में स्थित नारायणी बिल्डिंग की है। इस नौ मंजिला इमारत के भूतल पर केनरा बैंक की शाखा है। यहां सुबह सात बजे के करीब आग लग गई थी। हेयर स्ट्रीट थाना इलाके में पड़ने वाली इस इमारत में आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। सुबह का समय था इसलिए बैंक बंद था। शटर तोड़कर अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। किस वजह से आग लगी है, यह पता नहीं चल सका है। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं है। प्राथमिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। घटना के बाद धुएं का गुबार आसपास के पूरे क्षेत्र में भर गया था। यह पूरी नौ मंजिला इमारत वाणिज्यिक इमारत है और इसमें कई अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों और संस्थानों का दफ्तर हैं।
कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने सावधानी बरतते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। आग बुझने के बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने की जांच के लिए अग्निशमन विभाग ने एक अलग से टीम का गठन किया है। बताया गया है कि इसमें बैंक के अंदर रखा कुछ दस्तावेज जलकर खाक हो गया है।
