निमतल्ला घाट स्ट्रीट के काठगोला में भीषण आग

कोलकाता

निमतल्ला घाट स्ट्रीट के काठगोला में आज सुबह भीषण आग लग गई है। आग सुबह करीब 7.45 बजे लगी। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई।

5 नंबर निमतल्ला स्ट्रीट के इस लकड़ी के गोदाम के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग देखते ही देखते फैल गई। दमकल के 13 इंजन मौके पर पहुँच गए है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। 

Share from here