Fire at Shakespeare Sarani – शेक्सपियर सरणी स्थित होटल में आग गई है। पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां पहुँच गई है।
बताया जा रहा है कि होटल की किचन में आग लगी जो धीरे धीरे फैल गई।
होटल के अंदर से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।