कोलकाता मेट्रो में आग लगने से अफरातफरी

कोलकाता

कोलकाता। गुरुवार शाम कोलकाता मेट्रो में यात्री उस वक्त बड़ी परेशानी में पड़ गए जब एक मेट्रो में धुआं निकलने के बाद आग लग गई। घटना शाम 5:00 बजे के करीब की है। जिस समय घटना हुई उस समय मेट्रो रेल रवींद्र सदन और मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच थी। मेट्रो के अंदर धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
मोटरमैन को भी वारदात की जानकारी मिल गई थी जिसके बाद मेट्रो रेल प्रबंधन को सूचना दी गई। चंद सेकंड में मेट्रो को रोक दिया गया। मेट्रो ट्रैक पर बिजली का कनेक्शन भी काटा गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और मेट्रो के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू हुआ। कुछ यात्रियों को मैदान मेट्रो की ओर तो कुछ को रवींद्र सदन मेट्रो की ओर ले जाया गया। जिस रेक में आग लगी थी उसमें सैकड़ों की संख्या में लोग थे। धुआं निकलने के बाद लोगों में चीख पुकार मची हुई थी लेकिन आपदा प्रबंधन कर्मियों की तत्परता की वजह से सभी लोगों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी ने भी करीब आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। करीब 6:30 बजे एक बार फिर मेट्रो सेवा सामान्य हो चुकी है। मेट्रो रेल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि जिस वजह से आग लगी थी उसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रेक में यांत्रिकी गड़बड़ी की वजह से ही आग लगी होगी।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *