breaking news

Fire – मेदिनीपुर के अगरबत्ती के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल भी नही पा सकी काबू, खत्म हुआ तालाब का पानी भी

बंगाल

Fire – पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर के रसिकगंज में अगरबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग रात करीब दो बजे आग लग गई। पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई।

Fire

आग इतनी भीषण थी कि छह दमकल गाड़ियां भी आग पर काबू पाने में नाकाम रही। मोटर पंप लेकर पंप से आग बुझाने के लिए तालाब से पानी निकालना शुरू किया गया।

तालाब का पानी खत्म होने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अचानक आग किस वजह से लगी।

फैक्ट्री काफी बड़े क्षेत्र में फैली हुई है। इस फैक्ट्री में प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो हजार लोग काम करके अपना जीवन यापन करते हैं।

Share from here