पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई। इस हादसे में 26 लोगों की जान चली गई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर मिली थी।
इसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर ने इसे दुखद बताया है। वहीं, पुलिस ने अभी 26 लोगों की मौत और 12 के घायल होने की पुष्टि की है।