Fire – राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े निजी कारों से भरे एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में कंटेनर में रखी आठ कारें जलकर राख हो गई।
Fire
खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया। घटना पश्चिमी मिदनापुर जिले के पिंगला विधानसभा के खड़गपुर 2 ब्लॉक में खड़गपुर-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 16 लेन पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार कंटेनर कोलकाता की ओर जा रहा था। घटना के बाद पुलिस, दमकल और एनएच की टीम मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस और दमकल की टीम इस बात की जांच कर रही है कि अचानक आग कैसे लगी। आग से करोड़ों रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
